हैलो दोस्तो आप सभी ने दुनिया कि सबसे बड़ी इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कि companies के बारे मे सुना हि होगा और उनके product को आप डेली लाइफ मे यूज़ भी करते होगे। तो दोस्तो aaj के इस आर्टिकल मे हम लोग ये जानेगे के बड़ी बड़ी IT COMPANIES मे कौन सी programming language यूज़ होती हैं। जैसे फ़ेसबुक जिसका नया नाम मेटा हो गया हैं उसमे आज भी कई कमो के लिये c language का यूज़ किया जाता हैं।
वैसे जावा और सी और सी प्लस प्लस काफी लोकप्रिय भासाए हैं जिनका यूज़ IT के fields मे काफ़ी किया जाता है।
अगर आपको प्रोग्रामिंग भाषा सीखने का मन बना रहे हैं तो C कामा C प्लस प्लस,C # और java को आप सीख सकते हैं।
क्योंकि इन भाषाओं का उपयोग टेक इंडस्ट्री में काफी किया जाता है इनको सीखने से आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी पा सकते हैं।
आसानी से सीखी जाने वाले प्रोग्राम भाषाओं में python है लेकिन python का यूज़ काफी कम किया जाता है।
पाइथन का यूज डाटा साइंस या डाटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में ज्यादा किया जाता है।
Table of Contents
top प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कौनसी हैं-
अगर आप से कोई पूछता है कि java क्यों बेस्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है तो आप आंसर दे सकते हैं
कि वह भाषा कितनी efficient है
कितनी आसानी से maintainable है और आप इस भासा में कितने फास्ट तरीके से कोड को लिख सकते हैं।
वैसे बात करें हर ऐप या टेक्नोलॉजी के लिए अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज होता है।
यदि आप iOS यानी एप्पल के फोन के लिए कोई ऐप बना रहे हैं तो उसमें कोई अन्य भाषा का यूज़ होगा।
और एंड्रॉयड के ऐप को बना रहे हैं तो उसमें किसी और भाषा का यूज होगा जैसे iOS एप को लिखने के लिए ऑब्जेक्टिव C में ज्यादा तेजी से लिख सकते हैं
टॉप 3 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कौन सी हैं-
सी, सी प्लस प्लस और जावा टॉप 3 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं
यदि आप C , C++ और java में कोड लिखते हैं तो आपके टेक्निकल इंटरव्यू क्लियर करने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
और आप एक अच्छे प्रोग्रामर बनना चाहते हैं तो इन भाषाओं को सीख सकते हैं और अपने रिज्यूमे में सी प्लस प्लस और जावा में प्रोफिशिएंट लिख सकते हैं आप जितनी ज्यादा programming language जानेंगे उतनी ज्यादा आसानी होगी इंटरव्यू को crack करने में
ऑटोमेशन इंजीनियर क्या होता है-
ऑटोमेशन इंजीनियरिंग में 100 से 50 excel सीट्स एडिट करनी होती है। एक्सेल शीट बहुत ज्यादा रैम लेती है और बहुत ज्यादा प्रोसेसर का भी यूज करती है इन कार्यों में आप पाइथन लैंग्वेज का यूज कर सकते हैं क्योंकि पाइथन की सबसे ज्यादा लाइब्रेरी होती है।
अगर आपको एंडॉयड एप डेवलपमेंट में जाना है तो java और कोटलिन सबसे सही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होगी और आईओएस डेवलपमेंट में जाना है तो swift और ऑब्जेक्टिव सी अच्छी लैंग्वेज हो सकती है
और पढ़े Twitter New CEO Parag Agrawal Biography in Hindi – पराग अग्रवाल का जीवन परिचय
FAQ
Ans Android.app जावा और कोटलिन भाषा सपोर्ट करती है
Ans2 iOS app ऑब्जेक्टिव सी और स्विफ्ट सपोर्ट करता है।
Ans3 बेस्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज java,C,c++,kotlin,python etc.
Ans4 Flutter को गूगल ने 2017 मे बनाया।