तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में quantum कंप्यूटर के बारे में जानेंगे जैसे quantum कंप्यूटर क्या होता है इस पर कितनी रिसर्च हुई है इसके क्या फायदे हैं और आने वाले समय में अगर quantum कंप्यूटर्स बन जाते हैं तो इसका हमारे जीवन पर क्या असर पड़ेगा और इसके उपयोग से क्या फायदे होंगे और क्या नुकसान होंगे
QUANTUM COMPUTERS
तो 20 वी सदी के कंप्यूटर्स शुरुआत में एक बहुत ही प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे उनका नाम अल्बर्ट आइंस्टीन जिन्होंने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी दी थी अब तक हम लोग जो फिजिक्स में पढ़ाई करते हैं उसको फिजिक्स की क्लासिकल थिअरी पर आधारित होती है
जो रियल में हो रही घटनाओं की व्याख्या से जुड़ा था इसके अनुसार यूनिवर्स में जो भी घटनाएं घटती हैं उसका होना और बदलना सब निश्चित होता है एक तरह से कह सकते हैं कि QUANTUM फिजिक्स में अनिश्चितता है और यह अनिश्चितता पदार्थ के सबसे छोटे कण atom में होती है
what is Quantum physics
Quantum मैकेनिक्स में छोटे atoms के हमेशा बदलने वाले व्यवहार के बारे में स्टडी किया जाता है इसको क्लासिकल फिजिक्स थ्योरी के दायरे में जाकर समझना असंभव है।
इस अनिश्चितता के बारे में वैज्ञानिक नील्स बोर ने कहा था हर वह चीज जिसको रियल मानते हैं उसको रियल नहीं कहा जा सकता शायद तभी आइंस्टीन ने कहा होगा। अगर यह सच हुआ तो विज्ञान के तौर पर फिजिक्स का अंत होगा इसको ऐसे समझ सकते हैं
जैसे जब हम कोई सिक्का उछालते हैं तो उसके दो पहलू होते हैं head and tail लेकिन Quantum फिजिक्स में हमें यह बताता है सिक्के के कई पहलू हो सकते हैं इसके होने की प्रोबेबिलिटी अनिश्चित होती है यानी एक समय में एक से अधिक संभावना होती है।
यह तकनीक फिजिक्स के अलग तरह के सिद्धांतों पर कार्य करती है यह कुछ ऐसा है कि कार आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य करेगी लेकिन अलग तरह से।
HOW QUANTUM COMPUTERS WORKS-
अभी तक जो साधारण कंप्यूटर से उनमें इंफॉर्मेशन को भेजा जाता है उसमें बीट्स का प्रयोग होता है जिसमें इंफॉर्मेशन को 0 और 1 के फॉर्म में भेजा जाता है। यदि आप किसी ऑडियो या वीडियो को किसी को भेजते हैं तो कंप्यूटर उसको 0और 1 में बदल देता है।
और फिर जब रिसीवर के पास संदेश पहुंच जाता है तो कंप्यूटर का प्रोसेसर उसको प्रोसेस करने के बाद आपको उस वीडियो को रिकंस्ट्रक्ट करके आपको दिखा देता है
Quantum कंप्यूटर में सामान्य और इसके अलावा 01 एक साथ भी रह सकते हैं इसको क्यूबिट qubit बोलते हैं।
QUANTUM कंप्यूटर्स किसी भी काम को कुछ घंटों के अंदर कर सकते हैं जो कि आज के साधारण और सुपर कंप्यूटर काफी साल लगा सकते हैं उस काम को करने के लिए।
जैसे आपको किसी केमिकल से कोई दवा बनानी है तो Quantum कंप्यूटर्स कुछ ही घंटों में यह बता देंगे कि इस केमिकल से दवा बन सकती है या नहीं
लेकिन वही बात करें साधारण और सुपरकंप्यूटर्स की तो यह उस प्रोसेस को करने में काफी समय लगा सकते हैं।
Uses of quantum computers :-
QUANTUM कंप्यूटर इसका उपयोग कई क्षेत्रों में यूज किया जा सकता है-
- कम्युनिकेशन
- मौसम विज्ञान
- चिकित्सा के क्षेत्र में
- एआई एंड एमएल
- डिफेंस
- साइंस
- एग्रीकल्चर
इन क्षेत्रों में अगर QUANTUM कंप्यूटर्स का उपयोग किया जाएगा तो आने वाले समय में बहुत सारे समस्याओं का समाधान आसानी से निकाला जा सकता है।