इस आर्टिकल में हार्ड डिस्क के बारे में डिसकस किया जाएगा। जैसे हार्ड डिस्क क्या हैं ये कब पहली बार बना था इसके अविष्कारक कौन थे। पहली बार किस कंपनी ने इसको बनाया था। ये किस प्रिंसिपल पर काम करता हैं। इसका उपयोग कहा पर किया जाता हैं। और भी इससे जुड़ी कई जानकारियों के बारे में इस आर्टिकल में डिसकस किया जाएगा।
Table of Contents
what is a names of hard disk हार्ड डिस्क के नाम और इसके बारे में
हार्ड डिस्क एक डाटा स्टोरेज कि डिवाइस हैं जो कि डाटा को स्टोर करता हैं।
हार्ड डिस्क के चार नाम हैं –
हार्ड डिस्क ड्राइव
हार्ड डिस्क
हार्ड ड्राइव
फिक्स्ड डिस्क ये सभी हार्ड डिस्क के नाम है what is hard disk in hindi हार्ड डिस्क क्या हैं
ये कैसे काम करता है-
हार्ड डिस्क इलेक्ट्रोमैकेनिकल डाटा स्टोरेज Device हैं जो की डाटा को स्टोर करता है और उसमें से हम चाहे तो डाटा को पुनः प्राप्त कर सकते हैं यह डाटा को मैगनेटिक स्टोरेज का यूज करके स्टोर करता हैं।what is hard disk in hindi हार्ड डिस्क क्या हैं
इसमें चुंबकीय माध्यम का उपयोग करके डाटा को स्टोर किया जाता है सबसे पहले हार्ड डिस्क को आईबीएम ने 1956 में बनाया था पहली बार जो हार्डडिस्क बनाया गया था उसमें 3.75 मेगाबाइट डाटा को स्टोर किया जा सकता था जो कि दो मीडियम आकार के रेफ्रिजरेटर इतना बड़ा था।
यह किस तकनीक पर काम करता है-
हार्ड डिस्क में ferromagnetic मैटेरियल की पतली फिल्म दोनों साइड लगी होती है
इसमें एक तरह से मैग्नेटिज्म का यूज किया जाता है डाटा को स्टोर करने के लिए सामान्य तौर पर हमारे लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटरो में हार्ड हार्ड लगा होता है
और और यह तब तक यूज़ किया जाएगा।what is hard disk in hindi हार्ड डिस्क क्या हैं
जब तक कि फ्लैश ड्राइव की कीमत सस्ती ना हो जाए , ऐसा क्या है उसमें जिसकी मदद से हम हाईड्राइव में डाटा को स्टोर कर पाते हैं इसमें एक सर्कुलर डिस्क लगी होती है जो कि platterहोता है और जो कि एलमुनियम से बना होता है इस डिस्क में निखिल कोबाल्ट और आयरन की कोटिंग की जाती है
जिससे कि द्वारा वह magnetic बन जाए और बाद में उसके ऊपर कार्बन कि कोटिंग कि जाती हैं। ताकि हार्ड डिस्क को सुरक्षित बनाया जा सके। इसमें एक फैन लगा होता हैं जिसकी घूमने कि स्पीड 5400 rpm से लेकर के 7200 rpm तक होती हैं। स्पीड जितना ज्यादा होगा उतना ही तेज़ हार्ड डिस्क का स्पीड होगा। और जाने what is domain name server in Hindi
कौन सी कम्पनीज हार्ड डिस्क को बनती हैं-
अभी 200 से भी ज्यादा कम्पनीज हार्ड डिस्क को बनती हैं। लेकिन इनमे से कुछ फेमस ब्रांड्स के नाम ये हैं –
western Digital , Seagate , और Toshiba हैं।
1 T.B (terabyte) हार्ड डिस्क कितने का मिलता हैं ?
सामान्य तौर पर 1 T.B हार्ड डिस्क कि कीमत 4000 रुपये से लेकर के 5000 के बीच होती हैं।
हार्ड डिस्क के कैपेसिटी टाइम में तुलना-
कैपेसिटी | 1957 के समय के | 2021 तक |
फिजिकल वॉल्यूम | 3.75 Megabyte (M.B) | 18 T.B 2020 |
वेट | 68 cubic feet (1.9 m^3) | 2.1 cubic inches 34 cm^3 |
एवरेज एक्सेस समय | 600 millisecond ram पर निर्भर करता हैं। | 2.5 millisecond to 10 millisecond ram पर निर्भर करता हैं। |
प्राइस | 683665. 24 रुपये 1 के लिए | 1.49 रुपये पर G.B2020 तक |
डाटा डेन्सिटी | 2000 बिट्स पर इंच | 1.3 per square inch 2015 तक |
एवरेज लाइफ स्पेन | 2000 hours | 2500000 approx. 258 years |